बैठक में डीएम ने की नीलाम पत्र वादों की समीक्षा
जहानाबाद। जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में नीलाम पत्र वादों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जिला, अनुमंडल एवं अंचल स्तर पर कार्यरत नीलाम पत्र पदाधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन का अवलोकन करते हुए त्वरित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित कर लंबित वादों को अपने-अपने न्यायालयों से समाप्त करने का निदेश दिया।
इस क्रम में जिलाधिाकारी द्वारा सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके न्यायालय में लंबित वादों का वर्गीकरण करते हुए सबसे अधिाक राशि वाले बकायेदारों को सूचीबद्ध कर त्वरित रूप से कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही जिला नीलाम पदाधिकारी को बैंकों से समन्वय स्थापित कर ऋण लेकर वापस ना लौटाने वाले डिफ़ॉल्टर्स को सूचीबद्ध करते हुए सूचना पट पर प्रदर्शित करने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
नीलाम पत्र वादों से संबंधित रजिस्टर नौ एवं दस का मिलान समय-समय पर करेंगे तथा लंबित वादों का गहन अनुश्रवण करते हुए नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी थाना प्रभारी एवं समस्त अंचलाधिकारी सह नीलाम पत्र पदाधिकारी उपस्थित थे।