Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जेईई मेन जुलाई सेशन के लिए फिर से शुरू होंगे आवेदन, NTA ने जारी किया नोटिस


नई दिल्ली, । JEE Main 2022 Session 2 (July) Application: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के वर्ष 2022 संस्करण के लिए आवेदन से वंचित उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इस बार दो चरणों में आयोजित किए जाने की योजना के अंतर्गत जेईई मेन 2022 के दूसरे सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू करने की घोषणा की है। एजेंसी द्वारा जेईई मेन 2022 सेशन 2 (जुलाई) के लिए आवेदन हेतु शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 को परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर जारी नोटिस के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया पहले सेशन (जून) की आयोजित की जाने परीक्षा के परिणामों की घोषणा के बाद शुरू की जाएगी। बता दें कि जेईई मेन 2022 जून सेशन का आयोजन 23 से 29 जून तक विभिन्न पालियों में देश में 501 शहरों और विदेशों बनाए गए 22 शहरों में किया गया था। इसके बाद, परिणामों की घोषणा की प्रक्रिया के अंतर्गत पहले प्रोविजिनल आंसर-की जारी करते हुए सम्मिलित हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्ति को आमंत्रित किया जाएगा, जिसकी समीक्षा के बाद जेईई मेन 2022 फाइनल आंसर-की और रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

उम्मीदवारों की मांग के चलते हुआ फैसला

एनटीए ने जेईई मेन 2022 के दूसरे सेशन के लिए आवेदन का एक और मौका देने के घोषणा देश भर से परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की द्वारा की जा रही मांगों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जेईई मेन जुलाई 2022 सेशन के लिए आवेदन से वंचित रह गए उम्मीदवार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एनटीए के अधिकारियों, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, शिक्षा मंत्रालय, आदि से आवेदन का मौका दिए जाने की गुहार लगा रहे थे।