मऊ

ट्रेन में जुग-जुग जीयसूं,ललनवां… यात्रियों की जागरूकता से बची जच्चा-बच्चा की जान


  1. मऊ।ट्रेन में जुग-जुग जीयसूं,ललनवां… यात्रियों की जागरूकता से बची जच्चा-बच्चा की जानमऊ।ट्रेन में ‘जुग-जुग जीयसूं ललनवां,अंगनवां के भाग जागल हो’ जैसा माहौल पैदा हो गया।लेकिन,जननी की गंभीर हालत ने यात्रियों के होश उङा दिये।एक जागरूक यात्री ने जागरूकता का परिचय देकर जच्चा-बच्चा के प्राण की रक्षा की हमारे मुहम्मदाबाद गोहना संवाददाता के अनुसार- गुरुवार को मुम्बई से चलने वाली 02165 रत्नागिरी एक्सप्रेस जब जबलपुर से छूटी तब सब कुछ ठीक-ठाक था। अचानक S-7 कोच की बर्थ नम्बर 36 पर लेटी महिला को बेचैनी बढ़ने लगी। अगल-बगल की महिला यात्री मदद को पहुँची, ट्रेन पूरी गति से शिहोर रोड स्टेशन को क्रास कर रही थी और गर्भवती महिला तड़प रही थी। जैसे ही ट्रेन 22:50 पर दौंडी स्टेशन क्रास कर रही थी तभी महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया। लेकिन, ब्लीडिंग ना रुकने से डिब्बे के यात्रियों के होश फा़ख्ता थे, किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। उसी डिब्बे में सवार मुहम्मदाबाद गोहना निवासी अनमोल साहू को जब खबर हुई तो उन्होंने बिना देरी किये क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के पूर्व सदस्य शाह आलम कुरैशी को फोन किया तब रात के 11 बज रहे थे। यह ख़बर मिलते ही शाह आलम कुरैशी ने बिना देरी किये रेल मंत्रालय दिल्ली, डीआरएम जबलपुर, आरपीएफ जबलपुर को सूचित किया जिसका परिणाम यह हुआ कि डाक्टरों की टीम ट्रेन पहुँचने से पहले कटनी रेलवे स्टेशन पहुंच गई और जच्चा बच्चा को तुरंत अस्पताल ले गई। दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। महिला, जनपद जौनपुर के केराकत कस्बे की रहने वाली है जो अपने परिवार के साथ मुम्बई से अपने घर आ रही थी।