खेल

डाक्टरोंका शुक्रिया, जल्द वापसी करुंगा-सौरभ गांगुली


कोलकाता (एजेन्सियां)। पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। गांगुली को पिछले शनिवार को दिल का दौरा पडऩे के बाद वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। ४८ वर्षीय गांगुली ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पत्रकारों से कहा कि वह जल्द ही वापसी करेंगे। गांगुली ने डाक्टरों और अस्पताल कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा हम अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल आते हैं। यह सच साबित हुआ। मैं वुडलैंड्स अस्पताल और उत्कृष्ट देखभाल के लिए सभी डाक्टरों को धन्यवाद देता हूं। मैं बिल्कुल ठीक हूं और उम्मीद है कि जल्द ही वापसी करूंगा। उनकी पत्नी डोना गांगुली भी मौजूद थीं और दोनों ही कार में अलीपुर से दक्षिण कोलकाता स्थित बेहाला में अपने निवास के लिए रवाना हुए। वुडलैंड्स अस्पताल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रूपाली बसु ने कहा कि गांगुली को बुधवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिलनी थी लेकिन उन्होंने एक दिन और अस्पताल में रहने का फैसला किया था। वहीं वुड्सलैंड अस्पताल की सीईओ रूपाली बसु ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान के स्वास्थ्य की तीन से चार सप्ताह तक विशेष रूप से निगरानी की जायेगी जिसके मद्देनजर उनके निवास पर एक नर्स को भी नियुक्त किया जायेगा। सुश्री बसु ने कहा कि गांगुली बिलकुल फिट हैं और पूरी तरह ठीक हैं। उन्होंने कहा कि गांगुली की जिन दो अन्य धमनियों में आंशिक तौर पर रुकावट है उसे कभी भी ठीक किया जा सकता है। गांगुली के लिए विशेष रूप से डाक्टर संतोषी बसु को नियुक्त किया गया है जो प्रत्येक दिन उनके घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच करेंगे।
बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर ४८ वर्षीय गांगुली दक्षिण कोलकाता स्थित बेहाला में अपने निवास में सुबह जिम में वकर्आउट कर रहे थे जहां अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद वह अचेत हो गए जिसके बाद उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया था। उन्हें तुरंत अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां एंजियोप्लास्टी कर उनके हृदय की एक धमनी में रुकावट को दूर कर दिया गया। गांगुली का अब घर में ही वुडलैंड्स अस्पताल के डाक्टरों की निगरानी में इलाज चलेगा। खिलाड़ी होने के कारण गांगुली को एक दिन में सात से आठ किलोमीटर पैदल चलने की सलाह दी गयी है। उन्हें विशेष रूप से अंड्डे, मछली और फल खाने की सलाह दी गयी है। प्रसिद्ध काडिर्योलॉजिस्ट डा. देवी शेट्टी ने मंगलवार को बीसीसीआई अध्यक्ष को क्लीन चिट देते हुए कहा कि वह पहले से बहुत ही बेहतर हैं और अब वह फिर से सामान्य जीवन की ओर लौट सकते हैं, जैसा कि वह पहले थे। अब वह उसी तरह स्वस्थ हैं जब वह केवल २० वर्ष के थे। डा. शेट्टी ने कहा, ‘गांगुली को कई बड़ी दिक्कत नहीं है। यह ऐसी दिक्कत है जो ज्यादातर भारतीयों को किसी ना किसी मोड़ पर होती है। उनके दिल को क्षति नहीं पहुंची है और सिर्फ ब्लाकेज हैं। लेकिन उन्हें सही समय पर अस्पताल ले जाया गया और उन्हें सही इलाज मिला। उनका हृदय बहुत ही मजबूत है। इससे गांगुली के जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वह पहले की तरह सामान्य जीवन जी सकते हैं। वह विमान भी उड़ा सकते हैं।