बिजनेस

डॉलरके मुकाबले रुपया 23 पैसे लुढ़ककर 73.79 पर बंद


मुंबई। विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय मुद्रा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे लुढ़ककर 73.79 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई। हालांकि, कच्चे तेल की नरम पड़ती कीमतें और विदेशी निधियों के सतत निवेश के कारण रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लग गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, प्रति डॉलर 73.74 रुपये पर काफी कमजोर खुला। इसके बाद दिन में कारोबार के दौरान दर 73.81 के निम्न स्तर और 73.63 के उच्च स्तर के बीच घूमने के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे लुढ़ककर 73.79 पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपये की विनिमय दर तीन पैसे बढ़कर 73.56 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई थी। इस बीच छह वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला सूचकांक 0.94 प्रतिशत की बढ़त लेकर 90.80 हो गया। विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे जिन्होंने शुक्रवार को 2,720.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 5.20 प्रतिशत गिरकर 49.54 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।