Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

दिन के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्‍स 234 अंकों के उछाल के साथ हुआ बंद,


नई दिल्‍ली, । सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा। हालांकि, सेंसेक्‍स 237.42 अंकों की बढ़त के साथ 51,597.84 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 56.65 अंक उछल कर 15350.15 पर बंद हुआ। सेंसेक्‍स में शामिल जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें टाटा स्‍टील 5.03 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.92 प्रतिशत, रिलायंस इंडसट्रीज 1.80 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.57 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.54 प्रतिशत और स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.53 प्रतिशत शामिल हैं। वहीं, जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई उनमें हिंदुस्‍तान यएूनिलीवर 3.95 प्रतिशत, एचडीएफसी 3.84 प्रतिशत, अल्‍ट्राटेक सीमेंट 3.13 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.96 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.47 प्रतिशत और विप्रो 2.30 प्रतिशत शामिल हैं।

सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्‍टोरल सूचकांकों की बात करें तो जो इंडेक्‍स हरे निशान के साथ बंद हुए उनमें निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी आईटी, निफ्टी फार्मा, निफ्टी हेल्‍थकेश्‍र और निफ्टी कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स शामिल रहे। बाकी के सेक्‍टोरल सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मेटल में देखी गई जो 3.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।