News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हिमाचल के परवाणू में दो घंटे से रोपवे ट्राली में फंसे 14 पर्यटक


सोलन/परवाणू, ।Solan Parwanoo Ropeway, हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में परवाणू टिंबर ट्रेल (केबल कार) में तकनीकी दिक्‍कत आने के कारण 14 पर्यटक फंस गए। इन्‍हें रेस्‍क्‍यू करने के लिए दूसरी केबल कार ट्राली भेजी गई है। जिला सोलन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है व रेस्‍क्‍यू कार्य शुरू कर दिया गया है। तीन पर्यटकों को रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है। पुलिस व प्रशासन मौके पर हैं। 

अंदर फंसे पर्यटकों का भी वीडियो सामने आया है। पर्यटक हौसला बनाए हुए हैं। अधिकतर पर्यटक उम्र दराज हैं। पर्यटक जल्‍दी से जल्‍दी रेस्‍क्‍यू करने की मांग कर रहे हैं। यह हादसा दोपहर एक बजे का हुआ है, उसके बाद से पर्यटक हवा में फंसे हुए हैं।

 

प्रशासन से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शाफ्ट टूटने से दो रोपवे ट्राली फंस गई। ऊपर जाने वाली ट्राली में तीन पर्यटक थे, जिन्‍हें रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है। वहीं, ऊपर से नीचे की तरफ आ रही रोपवे ट्राली में 11 पर्यटक फंसे हुए हैं, जिन्‍हें रेस्‍क्‍यू करने का अभियान चलाया हुआ है।

रेस्‍क्‍यू टीम ने दिल्‍ली निवासी अंजू गर्ग को रेस्‍क्‍यू कर लिया है। महिला गर्भवती है व अब सकुशल रेस्‍क्‍यू कर ली गई है। अन्‍य पर्यटकों को भी जल्‍द ही सुरक्षित रेस्‍क्‍यू कर लिया जाएगा। ऐसी उम्‍मीद है।