Latest News करियर

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग के 1145 पदों पर आवेदन की आज लास्ट डेट


दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन-टीचिंग के 1145 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 28 अप्रैल 2021 यानी आज है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने विभिन्न विभागों और पे-मैट्रिक्स लेवल पर नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए 24 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च रखी गई थी जिसे बाद में एनटीए ने बढ़ाकर 28 अप्रैल 2021 तक कर दिया था. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में नॉन टीचिंग पदों की भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट @recruitment.nta.nic.in पर जाकर बिना देरी करें आवेदन कर दें.

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगिरी वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं ओबीसी (एनसीएल) / ईडब्ल्यूएस / महिलाओं को 800 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. बता दें कि उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया के निर्धारित तिथि तक रजिस्ट्रेशन करने के बाद अगले दिन यानी 29 अप्रऐल 2021 तक अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

NTA DU भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

1-उम्मीदवारों को एनटीए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है.

2-लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने और बनाने के लिए उम्मीदवारों के पास एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना जरूरी है.

3-एक बार सफल लॉगिन के बाद, उम्मीदवार सभी उपलब्ध विज्ञापनों के लिए “लेटेस्ट ओपनिंग” के तहत जांच कर सकते हैं.

4 जिस पोस्ट के लिए आप आवेदन कर रहे हैं उसके लिए ‘Apply Now’ पर क्लिक करें.

5- आवेदन पत्र में सभी डिटेल्स भरें और इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें

6- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन पत्र जमा कर दें.