Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

 ‘दिल्ली सीएम भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करते’,-विदेश मंत्री एस जयशंकर


  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर सिंगापुर सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद विदेश मंत्रालय ने भारत का स्टैंड साफ किया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि सिंगापुर और भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूत साझेदार हैं. ऑक्सीजन सप्लाई मदद केंद्र के रूप में सिंगापुर की भूमिका की हम सराहना करते हैं.

उन्होंने कहा, “हमारी मदद करने के लिए सैन्य विमान तैनात करने की बात हमारे असाधारण संबंधों की की बात करती है. जो लोग गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, उन्हें ये समझना चाहिए कि इससे दोनों देशों के संबंध खराब हो सकते हैं. ऐसे में मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भारत के लिए नहीं बोलते हैं.”

सिंगापुर सरकार ने जताई नाराजगी

इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सिंगापुर की सरकार ने आज दिल्ली सीएम के सिंगापुर वेरिएंट को लेकर किए गए ट्वीट पर भारतीय हाई कमिश्नर को तलब किया. हाई कमिश्नर ने साफ कर दिया है कि दिल्ली के सीएम के पास कोविड वेरिएंट या सिविल एविएशन पॉलिसी पर बात करने का अधिकार नहीं है.