News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

देश में नहीं होगी बिजली की किल्लत, CIL ने उठाया यह बड़ा कदम


नई दिल्ली, । पब्लिक सेक्टर की कंपनी सीआईएल (Coal India Limited) ने कोयला आयात करने के लिए पहला टेंडर जारी कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसने देश में बिजली प्लांटों को ईंधन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 2.416 मिलियन टन कोयले के आयात के लिए अपना पहला टेंडर जारी किया है। अप्रैल में फॉसिल फ्यूल की कमी के कारण हुई बिजली कटौती की पुनरावृत्ति से बचने के लिए सरकार द्वारा कोयले का स्टॉक बनाए रखने के मद्देनजर यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि पहली बार कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने बुधवार को एक अंतरराष्ट्रीय कंपटेटिव बिडिंग ई-टेंडर जारी किया है, जिसमें 2.416 मिलियन टन (एमटी) कोयले के आयात के लिए बोलियां मांगी लगाई जाएंगी।

बयान में कहा गया है कि यह आयात चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि के लिए है। हालांकि, कोयले का आयात सीआईएल के लिए एक बहुत नया टास्क है, लेकिन कुल 2.41.6 एमटी कोयले के लिए सात राज्य जेनको और 19 आईपीपी से मांगपत्र प्राप्त करने के एक सप्ताह के भीतर ही कंपनी ने युद्ध स्तर पर टेंडर को अंतिम रूप देते हुए इसे जारी किया है।