पटना

दो शिक्षक को राष्ट्रीय, 18 को राजकीय पुरस्कार


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के हाथों दो शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से और अठारह शिक्षक राजकीय शिक्षक पुरस्कार से रविवार को यहां शिक्षा विभाग के डॉ. मदन मोहन झा स्मृति सभागार में आयोजित समारोह में पुरस्कृत हुए।  राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत होने वालों में कैमूर जिले के राजकीयकृत मध्य विद्यालय डहरक (रामगढ़) के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा एवं मधुबनी जिले के राजनगर के राजकीयकृत मध्य विद्यालय रांटी की शिक्षिका श्रीमती चंदना दत्ता शामिल हैं।

राजकीय शिक्षक पुरस्कार से जिन अठारह शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया, उनमें पटना जिले के खुशरूपुर के राजकीयकृत महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका निशि कुमारी, पटना जिले के ही मनेर के दुनियारी उच्च विद्यालय (हथियाकांध सराय) के प्राचार्य धनंजय आचार्य, मधुबनी जिले के राजनगर के रामेश्वर प्लसटू उच्च विद्यालय की प्रधान शिक्षिका श्रीमती कुमारी विभा, औरंगाबाद जिले के कुटुंबा के राजकीयकृत मध्य विद्यालय (रसलपुर) के शिक्षक जितेंद्र कुमार सिन्हा, भोजपुर जिले के जगदीशपुर के दिलीप नारायण प्लसटू विद्यालय (कहथू, मसूढ़ी) की प्रधान शिक्षक श्रीमती कंचन कामिनी, गया के प्लसटू हरिदास सेमिनरी के प्रभारी प्रधान शिक्षक मनोज कुमार निराला, सारण जिले के बी. बी. राम प्लसटू विद्यालय (नगरा) के शिक्षक नसीम अख्तर, मुजफ्फरपुर जिले के कांटी के राजकीयकृत मध्य विद्यालय (कपरपुरा) के शिक्षक राम एकबाल राम, समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी के जी.बी. उच्च विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार, मधुबनी के सूरज नारायण सिंह देव नारायण गुड़मैता वाटसन प्लसटू विद्यालय के शिक्षक शिवनारायण मिश्रा, जहानाबाद के आदर्श मध्य विद्यालय (ऊंटा) के प्रधान शिक्षक प्रमोद कुमार, पश्चिम चंपारण जिले के सिघाव बिगहा के नार्थ बिहार शुगर मिल्स उच्च विद्यालय (नरईपुर) के शिक्षक राजीव कुमार पाठक, भागलपुर के रंगरा चौक मध्य विद्यालय (मदरौनी) की शिक्षिका श्रीमती नम्रता मिश्रा, सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के ललित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पूनम यादव,  दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा मध्य विद्यालय (अरई) की शिक्षिका श्रीमती भारती रंजन कुमारी, दरभंगा जिले के ही हायाघाट के उत्क्रमित मध्य विद्यालय (हरौलपट्टी, मझौलिया) की शिक्षिका श्रीमती श्रुति कुमारी, बेगूसराय जिले साहेबपुर कमाल के आदर्श मध्य विद्यालय (तरबन्ना) की प्राचार्या श्रीमती विभा रानी एवं नवादा के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती मंजू कुमारी शामिल हैं।