लखनऊ। एमपीएमलए कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय ने कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बसपा महासचिव राम अचल राजभर की चल-अचल सम्पति कुर्क करने का आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि वर्ष 2016 में बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं व उनकी बेटी के विरुद्ध अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में दोनों अभियुक्त अदालत में हाजिर नहीं हो रहे है। जबकि अदालत ने इससे पहले इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट व कुर्की की कार्यवाही से पहले नोटिस भी जारी किया था। 22 जुलाई 2016 को दयाशंकर सिंह की मां तेतरी देवी ने लखनऊ के हजरतगंज में नसीमुद्दीन, राम अचल राजभर व मेवालाल नामजद एफआइआर किया था। नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर व मेवालाल की अगुवाई में बसपा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर उनके पुत्र दयाशंकर सिंह को मां व बहन की अपशब्द और अभद्र टिप्पणी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया।