मऊ

पंचायत चुनावको लेकर पुलिस सतर्कता बढ़ी


अवैध् कार्योंकी डीआईजीने जनतासे मांगी सूचना

मध्ुबन ;मऊद्ध। पंचायत चुनाव में पुलिस मुस्तैदी के साथ अपराध्यिों पर नजर जमाए हुए हंै । क्षेत्रा में अवैध् शराब अवैध् शस्त्रा पफैक्ट्री या कहीं जुआ हो रहा है तो आप लोग जागरूक नागरिक के दायित्व का निर्वहन करें । सजग राष्ट्र का सजग प्रहरी बीना वर्दी का सिपाही खुद को माने संवेदनशील थाना क्षेत्रा है । आप लोग रीढ़ की हड्डी हंै अगर कहीं गलत कार्य हो रहा है तो आप लोग तुरंत पुलिस को सूचना दे । यह बातें गुरुवार को थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुचे डीआईजी सुभाष चंद दूबे ने एक गोष्ठी के दौरान कहा। । उन्होंने ने आरक्षी बैरक शौचालय सीसीटीएनएस कार्यालय महिला हेल्प डेस्क नवनिर्माण शौचालय का बारीकी से जायजा लिया बैरक में गंदगी को देख सापफ-सपफाई का सख्त निर्देश दिया। शास्त्रा से संबंध्ति सवाल पूछे जाने पर पुलिसकर्मी सही जवाब देने में हिचकने लगा। इस अवसर पर पुलिस अध्ीक्षक सुशील घुले,सीओ राजकुमार सिंह थानाध्यक्ष सुशील कुमार दुबे ,रामपुर थानाध्यक्ष राजकेशर सिह आदि मौजूद रहे