पटना

पटना: अब 30 को ऑनलाइन होगी मेंटल मैथ परीक्षा


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। कोरोना के चलते बिहार में मेंटल मैथ कम्पीटिशन की परीक्षा की तारीख में परिवर्तन किये गये हैं। यह परीक्षा पहले 20 जनवरी को ऑफलाइन होने वाली थी, जो रद्द कर दी गयी। यह परीक्षा अब 30 जनवरी को ऑनलाइन होगी। बच्चे घर से ही परीक्षा दे सकेंगे।

भारत और यूएई के सबसे बड़े मेंटल मैथ कम्पीटीशन को इस साल से बिहार में भी शुरू कर दिया गया है।इस परीक्षा का आयोजक इग्नाइटेड माइंड लैब,मुम्बई ने इसके लिये ओलम्पियाड गुरु विशाल दफ्तुआर का सहयोग लिया है जिन्होंने बिहार-झारखंड में पिछले 21 सालों में ओलम्पियाड परीक्षाओं को बखूबी स्थापित किया है।

बिहार में मेंटल मैथ को लोकप्रिय बनाने के लिये विशाल दफ्तुआर ने चक दे बिहार कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसके द्वारा मेंटल मैथ्स कम्पीटीशन में भाग लेनेवाले बिहार के राज्य स्तर पर प्रत्येक क्लास (सीनियर केजी से क्लास सात तक) के सर्वश्रेष्ठ पांच छात्र को स्टेट मेंटल मैथ चैम्पियन, पांच बेस्ट प्रिसिंपल और 10 बेस्ट शिक्षक को भी राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।