पटना

पटना: एटीएम काटने वाले गिरोह के सदस्य पकड़े गये : सिटी एसपी


पटना (आससे)। पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम काटने की ट्रेनिंग देने वाले गिरोह को सरगना सहित छह को गिरफ्तार कर लिया है। इसे गिरोह के तार राजस्थान से जुड़े हुए बताये जा रहे हैं। गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्टल, कारतूस सहित धारदार हथियार बरामद किये गये हैं।

इस बाबत सिटी एसपी विनय तिवारी ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस ने इस गिरोह के 6 लोगों को दीघा थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार किया है। यह गिरोह राजस्थान से आकर पटना में कुछ शातिरों को एटीएम काटने की ट्रेनिंग देने वाले थे, जिससे पहले ही इन्हें पकड़ लिया गया।

इसके अलावा ये गिरोह बाइक लूट की घटनाओं को भी अंजाम देता था। गिरफ्तारी से पहले यह गिरोह दीघा आर-ब्लौक सडक़ पर गाड़ी लूटने की साजिश रच रहे थे। तभी पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये अपराधियो में अनील कुमार सहनी उर्फ विक्की जिला शिवहर, विकास कुमार गुप्ता राजवंशीनगर थाना शास्त्रीनगर, अखिल कुमार चुरू राजस्थान, राहुल कुमार शिवपुरी नालापर, आकाश झा शिवपुरी शास्त्रीनगर शामिल है।

इनके पास से ७.६५ बोर की एक पिस्टल, ५ जिन्दा गोली, ६ मोबाइल, २ धारदार हथियार, २ पल्सर और १ अपाची मोटरसाइकिल, २६०० रूपये के अलावे आधार और वोटर कार्ड मिला है। इन सभी लोगों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है।

सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पकडे गये अपराधियो द्वारा पाटलीपुत्र थाना इलाके में फरवरी महीने में एक एटीएम काटने का प्रयास किया था, इसके अलावे दो महीने पहले आरपीएस मोड के पास लाल रंग की एफजेड बाइक लूट की घटना मे अपनी सलिप्ता पकड़े गये अपराधियो ने स्वीकार किया है।