पटना

पटना: कोविड टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करें स्वास्थ्यकर्मी : रविशंकर


पटना संसदीय क्षेत्र टीकाकरण का लिया जायजा

पटना (आससे)। चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता लोगों को टीका लेने को प्रोत्साहित करें और कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में योगदान दें। लोगों से मंगलवार को यह अपील केन्द्रीय विधिमंत्री रविशंकर प्रसाद ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को समाप्ति करने के लिए वैक्सीन के साथ-साथ मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है। उन्होंने आज टीका उत्सव कार्यक्रम के तहत आईजीएमएस का भ्रमण किया।

भाजपा नमो के आह्वान पर देश भर में ११ से १४ अप्रैल तक कोविड-१९ को गति देने के लिए टीका उत्सव कार्यक्रम कर रही है। इसी कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय विधि मंत्री ने आज पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण किया। इस मौके पर उन्होंने टीकाकरण में लगे डाक्टर, नर्सों और स्वाथ्यकर्मियों का मनोबल तो बढ़ाया ही, टीका लेनेवालों के साथ चर्चा कर वहां के हालात भी जाने।

अभियान में दीघा विधायक संजीव चौरसिया, महानगर भाजपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, मुन्ना पटेल, हिमांशु कुमार, रवि सिंह और अमित कुमार डब्ल्यू भी शामिल थे।