पटना

पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर के खिलाफ पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव


(आज समाचार सेवा)

पटना। पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा देवी के खिलाफ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। पटना नगर निगम कार्यालय में पार्षदों ने मेयर सीता साहू से मुलाकात की तथा डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की प्रति सौंपी। मेयर सीता साहू ने अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार किया तथा कहा कि इस पर चर्चा करने के लिए बैठक होगी।

डिप्टी मेयर मीरा देवी के खिलाफ पार्षदों ने विकास कार्य में बाधा पहुंचाने सहित कई अन्य आरोप भी लगाए है। मेयर सीता साहू ने कहा कि इस पर चर्चा करने के लिए इस पर चर्चा करने के लिए 30 जुलाई को बांकीपुर अंचल कार्यालय सभागार में बैठक आहूत करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में ही इस प्रस्ताव पर अंतिम स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

डिप्टी मेयर मीरा देवी के खिलाफ 29 पार्षदों ने हस्ताक्षर कर अविश्वास प्रस्ताव लाया है। डिप्टी मेयर मीरा देवी ने कहा कि मेयर समर्थित लोग कह रहे थे कि 50 पार्षदों का समर्थन है, लेकिन सिर्फ 29 का ही समर्थन मिला है। अविश्वास प्रस्ताव साबित नहीं होगा।