पटना

पटना: पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित : रेणु


पटना (आससे)। राज्य की उप मुख्यमंत्री-सह-पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रेणु देवी ने कहा कि सरकार राज्य में पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए कई कदम उठा रही है। प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति पानेवाले लाभुकों की संख्या बढ़ी है।

श्रीमती रेणु शुक्रवार को विधानसभा में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अनुदान मांगों पर आयोजित वाद-विवाद में सरकार की ओर से उत्तर दे रही थी। उन्होंने कहा कि  राज्य के कई जिलों में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास अभी निर्माणाधीन है।

१२ जिलों में महिला छात्रावास संचालित है। पिछड़ा वर्ग के छात्रों को सिविल सर्विस के लिए एक लाख रुपया दिया जा रहा है। खाद्यान्न आपूर्ति के लिए तीन हजार छात्रों को लाभ दिया जा रहा है।

अत्यंत पिछड़ा वर्ग के युवाओं-युवतियों के रोजगार के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है। इसी वर्ग को रोजगार मुहैया कराने के लिए ई-रिक्शा के लिए अनुदान दिया जा रहा है।