News TOP STORIES महाराष्ट्र

पुणे के केमिकल प्लांट में लगी भीषण आग, 12 लोगों की मौत; कइयों के फंसे होने की आशंका


  •  महाराष्ट्र के पुणे में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 12 लोगों की मौत हो गई और कइयों के फंसे होने की आशंका है. न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है. न्यूज एजेंसी ने फायर डिपार्टमेंट के हवाले से बताया कि पुणे के घोटावाडे फाटा इलाके में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है और राहत और बचाव अभियान जारी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह एक सैनेटाइजर की कंपनी है, जिसमें कई मजदूर अब भी फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि कैमिकल फैक्ट्री होने की वजह से आग बुझाने काफी दिक्कते आ रही हैं.न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, पुणे में एसवीएस एक्वा टेक्नोलॉजीज के संयंत्र में कम से कम 6 दमकल गाड़ियां भेजी गईं हैं. वहीं, न्यूज एजेंसी ANI ने फायर डिपार्टमेंट के हवाले से बताया है कि मौके पर 12 लोगों के शव मिले हैं. अब भी 5 लोग लापता हैं. अग्निशमन विभाग के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात 37 कर्मचारियों में से 20 को बचा लिया गया है.