News TOP STORIES

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अखिलेश का ट्वीट- आमदनी घट रही, तनख्वाह कट रही, खायें क्या, बचाएं क्या?


लखनऊ. देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol And Diesel Price Hike) की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर सियासी दल विरोध दर्ज कराने लगे है. यूपी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को तेल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर कटाक्ष किया. अखिलेश यादव ने कहा कि आमदनी घट रही है, तनख़्वाह कट रही है, खायें क्या, बचाएं क्या?

इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में हुई वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया कि देश में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में अनावश्यक ही अनवरत वृद्धि की जा रही है. ऐसे में कोरोना प्रकोप, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त जनता को सताना अनुचित है. इस जानलेवा कर वृद्धि के माध्यम से जनकल्याण के लिए धन जुटाए जाने का सरकार का तर्क कतई उचित नहीं है.

मायावती ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें अगर पेट्रोल, डीजल आदि पर कर की लगातार मनमानी वृद्धि करके जनता की जेब पर जो भारी बोझ हर दिन डाल रही हैं. उसे तत्काल रोका जाना बहुत ही जरूरी है. वास्तव में यही सरकार का देश की करोड़ों गरीब, मेहनतकश जनता व मध्यम वर्ग पर बड़ा एहसान व भारी जनकल्याण होगा.

>> लखनऊ में पेट्रोल 89.13 रुपये और डीजल 81.70 रुपये प्रति लीटर है.

>> दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर है.

>> मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये और डीजल 88.44 रुपये प्रति लीटर है.

>> कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.20 रुपये प्रति लीटर है.

>> चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपये और डीजल 86.31 रुपये प्रति लीटर है.

>> नोएडा में पेट्रोल 89.19 रुपये और डीजल 81.76 रुपये प्रति लीटर है.

>> बैंगलूरु में पेट्रोल 93.98 रुपये और डीजल 86.21 रुपये प्रति लीटर है.

>> भोपाल में पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर है.

>> चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.50 रुपये और डीजल 81.02 रुपये प्रति लीटर है.

>> पटना में पेट्रोल 93.25 रुपये और डीजल 86.57 रुपये प्रति लीटर है.