Latest News बंगाल

बंगाल-असम चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की वर्चुअल बैठक 6 मार्च को,


आगमी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने 6 मार्च को बैठक बुलाई है. इस बैठक में पश्चिम बंगाल और असम के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी.

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की 6 मार्च को बैठक बुलाई गई है. कोविड सावधानियों को देखते हुए बैठक वर्चुअल की जाएगी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक CEC की बैठक में पश्चिम बंगाल और असम के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी.

प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष भी बैठक में रहेंगे शामिल

बैठक में फिलहाल पश्चिम बंगाल के पहले दो चरण के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. बैठक में चुनाव समिति के सदस्यों के अलावा प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, सीएलपी लीडर, स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य भी शामिल रहेंगे.

जल्द अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे दल

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनावों के तारीखों का ऐलान कर दिया है. अब सभी दल जल्द से जल्द अपन उम्मीदवारों की सूची जारी करना चाहेंगे. कांग्रेस के लिए समस्या ये है कि फुरफुरा शरीफ के इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ गठबंधन को लेकर बंगाल में विवाद की वजह से अब तक लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस के बीच सीटों के तालमेल पर औपचारिक मुहर नहीं लगी है.