कर्पूरी जयंती एवं मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर राजद ने की बैठक
बिहारशरीफ (आससे)। कर्पूरी जयंती की तैयारी एवं कृषि कानून के विरोध में 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जायेगा, जिसकी तैयारी को लेकर राजद ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने किया। बैठक के दौरान बताया गया कि 24 जनवरी को कर्पूरी जयंतीमनाया जायेगा, जिसको लेकर विचार विमर्श किया गया।
साथ ही साथ यह भी बताया गया कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर किसानों पर लगाये गये कृषि कानून के विरोध में राजद जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक एक मानव श्रृंखला बनायेगी। बैठक में कार्यकर्ताओं से अपील किया गया कि मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाये।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सीताशरण बिंद, प्रदेश महासचिव हुमायूं अख्तर तारिक, प्रधान महासचिव सुनील यादव, महानगर अध्यक्ष खुर्शीद अंसारी, टनटन खां, प्रमोद गुप्ता, अनिल कुमार अकेला, अरूणेश यादव, निधि शर्मा, अमोद यादव, विजय यादव, नगीना यादव, बलराम मिस्त्री, राधेलाल गुप्ता आदि राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।