पटना

राष्ट्रपति आयेंगे आज, स्वागत के लिए पटना तैयार


तीन दिन तक रहेंगे, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, विधानसभा भवन शताब्दी समारोह में लेंगे भाग

(आज समाचार सेवा)

पटना। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। उनके स्वागत को लेकर पटना पूरी तरह से सज धज कर तैयार है। उनके प्रवास को लेकर राजधानी के यातायात व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों में व्यापक बदलाव किया गया है। राष्ट्रपति गुरूवार को बिहार विधानसभा भवन शताब्दी समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान वे विधानसभा परिसर में बुद्घ स्तंभ की आधारशिला रखेंगे। विधानसभा भवन को राष्ट्रपति के स्वागत के दुल्हन की तरह सजाया गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास के दौरान पटना में ४५ घंटे १५ मिनट रहेंगे। राष्ट्रपति बुधवार को दोपहर एक बजे पटना पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना की मेयर सीता साहू, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, डीजीपी एसके सिंघल, कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के अलावा मंत्रिमंडल के सहयोगी उनका स्वागत करेंगे। स्वागत की औपचारिकता के बाद वे एक बजकर १५ मिनट पर राजभवन पहुंचेंगे। शाम छह बजे राजभवन में पटना हाइ कोर्ट के जज व उनकी पत्नी के साथ चाय पर मिलेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

गुरूवार को राष्ट्रपति पूर्वाह्न १०.४० बजे प्रस्थान करेंगे तथा १०.५० बजे विधानसभा परिसर पहुंचेंगे। विधानसभा परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ लगायेंगे और उनके हाथों बोधि वृक्ष का रोपण होगा। राष्ट्रपति दोपहर १२ बजे विधानसभा परिसर से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम सात बजेकर ३० मिनट पर उनके सम्मान में विधानसभाध्यक्ष के आवास पर सांस्कृति कार्यक्रम तथा रात्रि भोज का आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग ४०० लोगों को आमंत्रित किया गया है तथा विधानसभा परिसर में १५०० लोगों को आमंत्रित किया गया है।

इसमें राज्यपाल फागू चौहान, विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी के अतिरिक्त सभी मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक,  विधान पार्षद व पूर्व विधान पार्षद, बिहार से सभी केंद्रीय मंत्री व सांसद को आमंत्रित किया गया है। विधानसभा परिसर में बुद्घ स्तंभ के आधारशिला रखने के बाद बोधि वृक्ष का पौधा लायेंगे। कार्यक्रम स्थल से राष्ट्रपति विधानसभा की एक पत्रिका का लोकार्पण करेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को सुबह आठ बजे राजभवन से महावीर मंदिर पहुंच दर्शन पूजन करेंगे। महावीर मंदिर के बाद राष्ट्रपति पटना साहिब गुरूद्वारा लिए प्रस्थान करेंगे। वे वहां ८.४० बजे पहुंचेंगे और वहां २० मिनट तक वहां रहेंगे। गुरूद्वारा में मत्था टेकने के बाद ९.२५ बजे राजभवन पहुंचेंगे। राष्ट्रपति ११.१५ बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दिल्ली एक बजेकर २० मिनट पर पहुंचेंगे।