बिहारशरीफ (आससे)। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में लगातार 15 वर्षों से विकास हो रहा है। बिहार का कोई ऐसा क्षेत्र एवं जाति नहीं जिसका विकास ना हुआ हो। सूबे में चहुंमुखी विकास हो रहा है। नीतीश कुमार ने विकास की नई लाइन खींच दी है। उक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था होगी कि सूबे में कोई बीमार, लाचार व परेशान नहीं रहेगा। जल जीवन हरियाली ने विश्व भर में बिहार राज्य की अलग पहचान बना दी है। बिहार पहला राज्य है जो इतनी सोची समझी रणनीति के तहत पर्यावरण को सहेजने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह बिहार सरकार की दूरगामी सोच का परिणाम है। आने वाले दिनों में एक भी व्यक्ति प्रदूषित पानी नहीं पीयेगा। प्रदूषित पानी पीने से आये दिन लोग बीमार हो रहे थे। आर्सेनिक युक्त पानी पीने से कैंसर का ज्यादा खतरा है।
उन्होंने कहा कि नल-जल योजना के तहत 95 प्रतिशत घरों में नल का जल पहुंच गया है। मार्च के अंत तक शत-प्रतिशत घरों में लोगों को नल-जल की सुविधा उपलब्ध होगी। अब लोगों को प्रदूषित पानी नहीं पीना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में चलायी जा रही नल-जल योजना के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतनी तारीफ की है कि केंद्र ने इसे पूरे देश में चलाने का निर्णय लिया है। वहीं जल जीवन हरियाली ने भी विश्व भर में बिहार राज्य की अलग पहचान बनायी है।
ग्रामीण विकास विभाग की चर्चा करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में नालंदा जिले में 40 लाख 56 हजार रोजगार मानव दिवस का सृजन किया गया है। यहां 4 लाख 98 हजार 500 से अधिक जॉब कार्ड धारी है। मनरेगा के माध्यम से 90551 परिवारों के लोगों को रोजगार दिया गया है। जल जीवन हरियाली के तहत 202 तालाब की खुदाई हुई है। 162 आहर, 1759 पईन की खुदाई हुई है।