बिहारशरीफ (आससे)। बुधवार को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में मतदान कर्मियों को दिये जा प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नालंदा कॉलेजिएट स्कूल का दौरा किया जहां जिलाधिकारी ने घूम-घूम ककर विभिन्न कक्षों में जारी प्रशिक्षण सत्र का अवलोकन किया। साथ हीं प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों तथा प्रशिक्षक से बातचीत भी की।
उन्होंने प्रशिक्षक को निर्देश दिया कि अगले प्रशिक्षण सत्र में पूरे बूथ का मॉडल बनाकर जिसमें बीयू, सीयू इत्यादि का मॉडल सेट रखकर हैंड्स ऑन करवाये ताकि मतदान के वक्त किसी भी प्रकार की समस्या या संशय ना रहे। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से भी सवाल-जवाब किया, जिसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों के जवाब से संतुष्ट दिखे।