पटना

बिहारशरीफ: पौधारोपण में लक्ष्य नहीं हासिल करने पर कई विभागों प्रमुखों से पूछा गया स्पष्टीकरण


वृक्षारोपण में विद्युत, वन जैसे विभाग ने हासिल की उपलब्धि तो वाणिकी ने लक्ष्य का दोगुना लगाया पेड़

बिहारशरीफ (आससे)। वन विभाग द्वारा जिले में वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा करने हेतु जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें विभागों के द्वारा लक्ष्य के शत-प्रतिशत तथा कई विभागों द्वारा 100 प्रतिशत से ज्यादा उपलब्धि कर लिये जाने की बात की जानकारी दी गयी। हालांकि कई  विभागों द्वारा लक्ष्य के उपलब्धि नहीं पायी जा सकी है।

समीक्षा में पाया गया कि विद्युत विभाग द्वारा 100 फीसदी उपलब्धि हासिल कर ली गयी है, जबकि वन विभाग शत-प्रतिशत से अधिक उपलब्धि हासिल की है। कृषि वाणिकी द्वारा लक्ष्य से 200 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की गयी है जबकि कृषि एवं उद्यान विभाग क्रमशः 65 तथा 93 प्रतिशत हीं उपलब्धि हासिल कर सकी है।

इसी प्रकार पंचायती राज, आपूर्ति, राज्य खाद्य निगम, मत्स्य, सहकारिता, लघु सिंचाई, जीविका, आईसीडीएस एवं मनरेगा द्वारा उपलब्धि नहीं हासिल किया जा सका है, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कृषि उद्यान, पंचायती राज, सप्लाई, मत्स्य, को-ऑपरेटिव, माइनर एरिगेशन, आईसीडीएस, मनरेगा और डीआरडीए के प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछा गया।

इन विभागों के प्रमुखों को 09 अगस्त तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला वन पदाधिकारी डॉ॰ नेषामणि के-, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल, एडीएम नौशाद आलम सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।