पटना

बिहारशरीफ: मंत्री ने कोरोना जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


बिहारशरीफ (आससे)। नालन्दा उद्यान महाविद्यालय नूरसराय से जीविका दीदीयों द्वारा कोरोना टीका जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रैली नूरसराय  बिचली बाजार होते अंधना मोड़ तक पहुँचा। सभी जीविका दीदी हाथ मे टीकाकरण जागरूकता से संबंधित श्लोगन लिखा तख्ती ली हुई थी।

इस अवसर पर  मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में 1 करोड़ से ज्यादा परिवार जीविका से जुड़ चुकी है और जीविका दीदी सभी क्षेत्र में आगे आकर काम कर रही है जीविका दीदी का काम बिहार में दिखता है। उन्होंने जीविका दीदीयों से अपील की आप गाँव मोहल्ला में जाकर कोरोना वैक्सीन लेने को जागरूक करें ताकि इस महामारी से खुद तो बचें ही समाज को भी बचाए। वहीं उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के साथ सरकार द्वारा गाइड लाइन का पालन करे मास्क आवश्य लगाए क्यो की अभी कोरोना समाप्त नही हुआ है। अभी तीसरी लहर आना बाकी है जिस तरह से विश्व स्वास्थ्य संगठन अपील कर रही है हमलोग को तैयार रहना है खास कर बच्चों को बचाना है।

उन्होंने कहा कि जीविका दीदी अब आत्मनिर्भर बन गई है खुद कई तरह के कार्य कर रही है। खुद दुकान खोलकर सिलाई कटाई कर के अब जीविका दीदी को साहूकार के पास ऋण कर्ज के लिए नही जाना पड़ता है नूरसराय में 1960 जीविका समूह काम कर रही है और 23 हजार से ज्यादा परिवार जीविका समूह से जुड़ कर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर उद्यान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंचम कुमार सिंह ने जीविका दीदी का काम की सराहना की उन्होंने कहा कि आप जीविक दीदी समाज के हर तबका से जुड़े हुये है गाँव मे जाकर कोरोना टीका लगबाने को जागरूक करे साथ लोगो को मास्क लगाने पर जोर दे क्यो की कोरोना अभी खत्म नही हुआ है जरूरी है हमलोग सतर्कता बरते। वहीं इस अवसर पा प्रभारी बीडी ओ व सीओ प्रभाकर पटेल, राजेन्द्र प्रसाद, स्वस्थ प्रभारी अनिल कुमार, डॉ सुनील दत्त, जयंत यादव, विक्की कुमार, बबलू कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अंजुला कुमारी, अनिता कुमारी, अनुराधा कुमारी, रेखा कुमारी आदि उपस्थित थे।