पटना

बिहारशरीफ: हरनौत के गांव में सेव द चिल्ड्रेन और यूनिसेफ के सहयोग से जागरूकता शिविर का आयोजन


बिहारशरीफ (आससे)। हरनौत प्रखंड के पचौरा पंचायत अंतर्गत सादिकपुर-मोबारकपुर में सेव द चिल्ड्रेन एवं यूनिसेफ के सहयोग से बिहार सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजना की जानकारी हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया, जिसकी अध्यक्षता पचौरा पंचायत के मुखिया रामप्रवेश पासवान ने की। उद्घाटन में मुखिया के अलावे वार्ड सदस्य रेणु देवी आदि लोगों ने हिस्सा लिया। इस शिविर में जिला समन्वयक रवि कुमार ने सामाजिक सुरक्षा योजना, बाल श्रम, बाल विवाह आदि  मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बच्चों का संरक्षण अभिभावक का प्रथम दायित्व है पर विस्तार से बात रखा।

समाजसेवी दीपक कुमार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहने की अपील की। प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी एवं राज अंकुश शर्मा ने शिविर में उपस्थित अभिभावक एवं हितधारकों को बताया कि कम उम्र में बच्चों का बाल विवाह तथा बाल मजदूरी पर रोक है। ऐसे में पकड़े जाने पर सजा का प्रावधान है। जुर्माना की जाती है। सुधा कुमारी द्वारा विद्यालय से संबंधित जानकारी, आंगनबाड़ी, पेंशन, कन्या सुरक्षा योजना, परवरिश योजना आदि-आदि के बारे में विस्तार से अपनी बातों को रखा। इस मौके पर धनराज पासवान, आशीष रंजन सिन्हा, मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।