पटना

बिहार में अब ऑन-लाइन होगी सब्जी की बिक्री, पटना और मोतिहारी से होगी शुरूआत


कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम नीतीश दिए निर्देश

पटना। बिहार में अब ऑन-लाइन सब्जी की बिक्री होगी। इसको लेकर सीएम नीतीश ने संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से सब्जी खरीदी जाएगी। पटना और मोतिहारी से इस योजना की शुरूआत की जाएगी। इन दो जिलों के लोग ऑन लाइन सब्जी खरीद सकते हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम नीतीश ने ये निर्देश दिए है।

बिहार में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज से पूरे बिहार में कोरोना के नये गाइडलाइन लागू हो गए हैं। बुधवार को हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। कर्फ्यू की अवधी को 9 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे तक कर दी गयी। अब रात 9 बजे के बजाए शाम 6 बजे से कर्फ्यू लागू हो गया। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकान और प्रतिष्ठान शाम 4 बजे बंद हो जाएंगे।