पटना

बिहार में कोरोना बेकाबू, सूबे में मिले 6133 नये संक्रमित


पटना में दो हजार के पार

 (निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार मे कोरोना की रफ्तार नही हुई कम। दिन पर दिन कोरोना के मरीजो का आकड़ा बढता ही जा रहा है। हालाकि राज्य सरकार ओैर स्वास्थ्य विभाग इस महामारी पर ब्रेक लगाने को हरसंभव प्रयास कर रही है। आम जनता से वैक्सीन लेने और दो गज दूरी, मास्क है जरूरी की अपील कर रही है। प्रशासन लाउडीस्पीकर से लोगो मे कोरोना के खिलाफ जागरूक कर रहा है, लेकिन आज भी ५० प्रतिशत ही लोग मास्क का उपयोग कर रहे है।

वही गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक राज्य मे कुल ६१३३ कोरोना के नए मामले मिले है। वही पटना समेत कई जिलो में कोरोना सैकड़ा का आकड़ा पार कर गया है। पटना मे भी गुरूवार को कोरोना के २१०५ नए मामलें मिले है।

गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक अररिया ५०, अरवल ५४, औरंगाबाद १६५, बांका ९८, बेगुसराय १७४, भागलपुर ६०१, भोजपुर ८३, बक्सर ६८, दरभंगा ३३, ईस्ट चंपारण ९२, गया ४३१, गोपालगंज ७७, जमुई  ३९, जहानाबाद १३१, कैमूर १५, कटिहार ८१, खगडिया २४, मधेपुरा ५१, किशनगंज ३१, मधुबनी ४८, मुगेंर १४७, मुजफ्फरपुर २६५, नालंदा १०९, नवादा ४१, पटना २१०५, पूणिया ८४, रोहतास १०७, सहरसा ११२, समस्तीपुर ५५, सारण १७१, शेखपुरा १३२७, शिवहर २७, सीतामढी २६, सीवान १२३, सुपौल ४९, वैशाली १०५ और वेस्ट चंपारण में कोरोना के १४३ नए मामले मिले है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के सक्रिय कुल २९०७८ मामले है, वही विगत २४ घंटे मे १०१२३६ सैम्पल की जांच की गयी है। अबतक कुल २,७०५५० मरीज स्वास्थ हुए है जबकि बिहार में कोरोना रिकवरी का प्रतिशत घटकर ८९.७९ हो गया है।