पटना

बिहार में बाढ़ का कहर: रद्द की गईं कई ट्रेनें, कई के बदले रूट


पटना। बाढ़ के पानी से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग टयूब नाव बनाकर घरों से आवाजाही कर रहे हैं। बता दें कि लगातार हो रहे बारिश के पानी और नेपाल से छोड़े जाने के बाद शहर स्थित बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। बूढ़ी गंडक में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है। इसे देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा मुक्तापुर-समस्तीपुर रेलखंड के मध्य रेल पुल पर (डाउन लाइन) पानी के बढ़ते स्तर को लेकर यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन में बदलाव किया गया है।

रद्द की गई ट्रेनें

गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल, गाड़ी संख्या 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल, गाड़ी संख्या 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल, गाड़ी संख्या 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल, गाड़ी संख्या 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल, गाड़ी संख्या 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल, गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03227 सहरसा-बरौनी-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल, गाड़ी संख्या 03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बरौनी-सहरसा स्पेशल।

इन ट्रेनों के हुए मार्ग परिवर्तन

15 जुलाई 2021 को दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी, रक्सौल से खुलने वाली 02545 रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी, रक्सौल से खुलने वाली 03044 रक्सौल – हावड़ा स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी

वहीं दरभंगा से खुलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी, 14 जुलाई 2021 को श्रीमाता देवी कटरा से खुलने वाली 05656 श्रीमाता देवी कटरा– कामाख्या स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी।