Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘बीते 9 सालों में 31 फ्लाईओवरों का कराया निर्माण’, CM केजरीवाल ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि उनकी सरकार ने बीते नौ सालों में राजधानी में कुल 31 फ्लाईओवरों का निर्माण कराया है और नागरिकों को हरसंभव सुविधाएं देने का प्रयास किया है। मोती नगर में थ्री-लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इससे यात्रियों को सफर में लगनेवाले समय में कमी आएगी और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

 

उन्होंने कहा, ‘इस फ्लाईओवर के बन जाने से लोगों को ट्रैफिक जाम में फंसने की समस्या नहीं आएगी। हमने सत्ता में आने के बाद करीब 31 फ्लाईओवरों का निर्माण कराया। पिछले 75 साल में यहां की सरकार ने वह काम नहीं किया है, जो हमने बीते 9 सालों में कर दिखाया। इसके लिए बस काम करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए।’

स्कूलों में अमीर-गरीब में भेद नहीं: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों को फ्री बिजली और अच्छी शिक्षा जैसी सभी संभावित लाभ पहुंचाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, ‘हमारे सरकारी स्कूल बहुत अच्छे हैं क्योंकि यहां पर अमीर और गरीब में कोई भेद नहीं होता। हमने सरकारी अस्पतालों को बेहतर किया, मोहल्ला क्लिनिक्स खोले और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की।’