पटना

बेनीपट्टी: शिवनगर-माधोपुर में पुल निर्माण कर बगैर एप्रोच पथ बनाएं संवेदक गायब


एप्रोच नही बनने से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर-माधोपुर मार्ग के भुरका में बने नवनिर्मित पुल के निकट पहुंच पथ नहीं बनाया गया है। कार्य एजेंसी द्वारा केवल पुल का ही निर्माण कर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। मिली जानकारी के अनुसार करोड़ों की लागत से शिवनगर-माधोपुर मार्ग के भुरका में पुल निर्माण कराया गया है। पुल निर्माण के काफी दिन बीतने के बाद एप्रोच का निर्माण नहीं हो सका है।

जिसके कारण आधे दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को इस मार्ग से आवागमन के दौरान पुल के निकट कठिनाई झेलनी पड़ती है। कई लोगों ने बताया कि जहां पुल निर्माण हुआ है, यह पुरा इलाका बाढ़ प्रभावित है। पुल निर्माण हो जाने से लोगों में आश जगी थी कि अब आधे दर्जन से अधिक गांवों के आमजनों, राहगीरों को आवागमन में सहुलियत होगी।

सबसे बड़ी बात कि बाढ़ के दौरान पुल रहने से आधे दर्जन गांवों का संपर्क बेनीपट्टी, शिवनगर और पुपरी से नही टूटेगा। पुल निर्माण तो कर दिया गया, मगर पहुंच पथ नहीं बनाया गया है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई होती है। संवेदक और कार्य एजेंसी एप्रोच बनाएं बगैर गायब हो गयी है।