Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

भारतीय शेयर बाजार में आज भी गिरावट सेंसेक्स 204 और निफ्टी 60 अंक गिरा –


नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान रुक गया है। आज दोनों बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले हैं। इसका कारण विदेशी फंड की निकासी और अमेरिकी बाजारों में कमजोर रुझान माने जा रहे हैं।

अपने पिछले दिन की गिरावट को बढ़ाते हुए, आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 204.84 अंक गिरकर 66,061.98 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 60.35 अंक गिरकर 19,599.55 पर आ गया।

कौन-कौन थे टॉप गेनर्स और लूजर्स?

सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो के शेयर में बढ़त देखी गई। वहीं, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में गिरावट देखी गई।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि टोक्यो निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। गुरुवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।

कच्चे तेल के भाव

इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,979.44 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

गुरुवार को कैसा था बाजार

बीते दिन गुरुवार को बीएसई बेंचमार्क 440.38 अंक या 0.66 प्रतिशत गिरकर 66,266.82 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 118.40 अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 19,659.90 पर बंद हुआ था।

रुपये में आई गिरावट

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे गिरकर 82.23 पर आ गया। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 81.92 पर बंद हुआ था।