Latest News खेल

भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत के बावजूद पाकिस्तानी कप्तान खुश नहीं,


  • नई दिल्ली: ICC टी20 वर्ल्ड में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत पर यह पहली जीत दर्ज की है. बता दें कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में 29 साल में पहली बार भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (68) और मोहम्मद रिजवान (79) मैच के हीरो रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. पाकिस्तान की भारत पर इस ऐतिहासिक जीत के बाद उसके कप्तान बाबर आजम खुश नहीं हैं.

भारत के खिलाफ जीत के बावजूद PAK कप्तान खुश नहीं

भारत के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक वीडियो में बाबर आजम ने कहा,’जश्न मनाइए. होटल लौटकर अपने परिवार के साथ इस पल का मजा लीजिए, लेकिन यह नहीं भूलना है कि यह मैच हो चुका है और हमें बाकी मैचों की तैयारी करनी है.’ बाबर आजम ने कहा, ‘भारत को हराने के बाद टीम से अपेक्षाएं बढ गई हैं और अब अधिक मेहनत करनी होगी. मैं चाहता हूं कि आज रात हर खिलाड़ी इस पल का आनंद लें, लेकिन टीम में अपनी भूमिका और बाकी मैचों में अपेक्षाओं को भी याद रखें. हम यहां सिर्फ भारत को हराने नहीं आए हैं बल्कि वर्ल्ड कप जीतने आए हैं. यह भूलना नहीं है.’