पटना

भारत बॉयोटेक करेगी बिहार में निवेश


उद्योग मंत्री से मिले मुख्य प्रबंध निदेशक

पटना (आससे)। कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक बिहार में निवेश करेगी। भारत बायोटेक के मुख्य प्रबंध निदेशक, डा. कृष्णा एल्ला ने मंगलवार को बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से उनके आवास पर मुलाकात की और बिहार में निवेश करने की इच्छा जाहिर की। भारत बायोटेक के मुख्य प्रबंध निदेशक, डा. कृष्णा एल्ला ने उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और उद्योग विभाग के अधिकारियों को इनोवा फूड पार्क तथा एल्ला फूड पार्क, बेंगलुरु आने का न्यौता भी दिया।

उद्योग मंत्री ने भारत बायोटेक का आमंत्रण स्वीकार किया और उन्होंने बिहार सरकार की तरफ से उन्हें हर प्रकार की सहायता के लिए आश्वस्त किया। डा. कृष्णा एल्ला ने कहा कि बिहार में कृषि प्रक्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इसके अलावा उन्होंने बिहार में बायोटेक पॉलिसी, फूड पॉलिसी और फार्मा इन्टरमीडिएट पॉलिसी लाने की सलाह दी है।