पटना

मुंगेर: टीकाकरण को लेकर माइक्रो प्लानिंग की जरूरत : जिलाधिकरी


मुंगेर (आससे)। संग्रहालय सभागार में टीकाकरण महा अभियान को त्वरित और सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने नगर निगम मुंगेर के वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की। टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने तथा अधिक से अधिक 18 प्लस लोगों को टीका केंद्र पर लाने हेतु रणनीति पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि अब माइक्रो लेवल पर प्लान करने की आवश्यकता है। सूक्ष्मता के साथ डोर टू डोर व्यक्ति को आवाज लगाने की जरूरत है। प्राप्त फीडबैक के अनुसार अब नगर निगम क्षेत्र में 25 से 35 प्रतिशत व्यक्ति टीका लगाने के लिए शेष बचे हैं।

120000 व्यक्ति नगर निगम में टीकाकरण हेतु लक्षित हैं। जिनमें से 70000 से अधिक लोगों ने टीका लगा लिया। इसी प्रकार जमालपुर नगर परिषद में भी 18 प्लस के कुल 58000 लोगों में से 35000 ने टीका लगा लिया है। जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने कहा कि सूक्ष्म स्तर पर प्लानिंग करें। वार्ड पार्षदों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप समाज में प्रत्येक व्यक्ति से सीधा जुड़े हुए हैं, चिर परिचित हैं 10-10 लोगों को समूह बनाकर 50-50 घरों में प्रत्येक समूह डोर टू डोर जाकर टीका हेतु प्रेरित करेंगे। इस रणनीति के साथ अगले 5 दिनों में शत प्रतिशत टीकाकरण कर लिया जाएगा।

पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन प्राप्त होते ही पुन: महाअभियान चलाया जाएगा। बताते चलें की प्राथमिकता के आधार पर जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार के कुशल नेतृत्व में मुंगेर को पर्याप्त वैक्सीन प्राप्त हो रहा है। प्रत्येक वार्ड में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। सबसे पहले से शुरू होने वाले वार्ड को जिला पदाधिकारी उनके वार्ड पार्षदों को सम्मानित भी करेंगे।

वार्डों की वास्तविक टीकाकरण हेतु आबादी का सर्वेक्षण के लिए पल्स पोलियो की टीम शहर में भी घूमेगी। उन्होंने कहा कि 12 जुलाई तक जमालपुर नगर परिषद तथा 15 जुलाई तक मुंगेर नगर निगम के सभी वार्ड टीकाकरण में शत-प्रतिशत आच्छादित हो जाएगा। इस बाबत उन्होंने शिक्षा, आंगनवाडी तथा स्वास्थ्य विभाग के टीम को भी समन्वय एवं टीम भावना के साथ काम करने हेतु निर्देश दिया। बैठक में नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री, सिविल सर्जन श्री हरेन्द्र आलोक सहित वार्ड पार्षद उपस्थित थे।