पटना

मुजफ्फरपुर: मेगा क्रेडिट आउटरीच अभियान-  27 बैंको ने पाँच सौ लोगों के बीच बाँटे 250 करोड़ से अधिक का ऋण 


कार्यक्रम का उद्घाटन करते बोले डीएम ऐसे आयोजन की निरंतरता आवश्यक 

मुजफ्फरपुर। ज्यादा से ज्यादा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से  विभिन्न बैंकों की ओर से गुरूवार को मुजफ्फरपुर क्लब में मेगा क्रेडिट आउटरीच अभियान प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रणब कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेगा क्रेडिट आउटरीच अभियान के तहत 27 बैंकों ने लगभग 500 लोगों को 250 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया है, ऋण प्राप्त करने वाले व्यवसायी, उद्यमी काफी प्रसन्न एवं उत्साहित दिखे। सभी ने बैंकर्स को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने किया   जबकि सहयोगी बैंकों में एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, आईडीबीआई बैंक, एनसीसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक सहित कई अन्य बैंक शामिल रहे।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रणब कुमार ने कहा कि बैंकर्स और ऋण लेने वालों के बीच एक गैप है, इस गैप को पाटने की जरूरत है। मेगा क्रेडिट आउटरीच अभियान इस दिशा में कारगर साबित होगा। इस तरह का अभियान निरंतर संचालित करना होगा। बैंकर्स और ऋण लेने वालों के बीच विश्वास बनाये रखना होगा। बैंकर्स और उद्यमियों, व्यवसायियों को आस्था और विश्वास के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने भी इस गैप को पाटने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रहा है।