पटना

मुज़फ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी के कटाव से विस्थापित परिवारों को दिलायेंगे बासगीत परचा : अरूण


विधायक बोले- जन समस्या का निदान प्राथमिकता 

मोतीपुर (मुज़फ्फरपुर)। बूढ़ी गंडक नदी के कटाव से हुए तकरीबन 12 सौ विस्थापित परिवारों को भूमि एंव राजस्व सुधार मंत्री से मिलकर बासगीत पर्चा दिलाएंगे। उक्त बातें शनिवार के दिन बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के कुरवा बाजार स्थित स्मशान घाट के कनारे बसे विस्थापितों से मिलने दौरान बरुराज भाजपा विधायक डॉ अरुण कुमार सिंह ने कही।

श्री सिंह ने कहा कि विगत 46 वर्षों में चंद लोगो को ही बासगीत पर्चा मिला एंव तकरीबन बारह सौ विस्थापित परिवार बंचित रह गए। बाढ़ के कटाव से रासुलगंज, झिंगहा, मंठिया के लोग कुरवा बाजार स्थित स्मशान घाट के किनारे, बांध किनारे बसे परिवारों को बासगीत पर्चा दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इसमें आने वाले तकनीकि समस्याओं को लेकर विभागीय मंत्री से मिलकर निदान कराएंगे।

इस दौरान बाढ़ से पीड़ित दर्जनों महिलाओ ने बासगीत पर्चा नहीं मिलने से सरकार द्वारा मिलने वाले आवास योजना का लाभ, जाति, आवासीय का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। शिकायत करने वालों में फुलिया कुंवर, प्रेमा कुँवर, शैल कुँवर, लालमुनि देवी, शकुंतला देवी, जीरा देवी, चमेली देवी, लक्ष्मी देवी, सुदामा देवी, सुनैना देवी सहित महिलाऐं शामिल थी। मौके पर पूर्व जिला पार्षद रविचौधरी, वीरेंद्र सहनी, पूर्व सरपंच शत्रुघ्न पासवान,नंदलाल कुशवाहा, लालबाबू राम, ललन पासवान, सहित अन्य शामिल थे।

वहीं एक अन्य कार्यक्रम में शामिल विधायक अरूण कुमार सिंह ने कहा है कि बरूराज की एक-एक समस्या का निराकरण उनका प्राथमिकता है। पीडीएस दुकानदारों की परेशानियों को दूर करने का भी पहल करेगे। मौका मिला तो सदन मे भी आवाज उठाने मे पीछे नही हटेगे। वे शनिवार को बरुराज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के मोतीपुर इकाई द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों में कोविड जैसे जानलेवा महामारी के दौरान भी जान हथेली पर लेकर लोगों तक राशन के साथ-साथ अन्य जरूरी सामानों को पहुंचाने का काम किया जो प्रशंसनीय है। उन्होंने डीलरों से कहा कि सरकार से मिलने वाले राशन को सही समय पर उपभोक्ताओं को दें। इसके पूर्व संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह में कहा कि सरकार स्तर पर अनियमितता बरती जा रही है। संगठन ने डीलरों को कमीशन के जगह वेतनमान देने की मंग उठाई।

अध्यक्षता संगठन के प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर चौधरी में किया। कार्यक्रम को जदयू नेता कृष्णा कुमार चौधरी, राजेश प्रसाद शाही, सचिव अजय कुमार सिंह उर्फ लोहा सिंह, अक्षय कुमार सिंह, देवेंद्र कुंवर, दशई राम, कपिलदेव प्रसाद यादव, अशोक कुमार राय,  सहित अन्य लोगो ने सम्बोधित किया।