मोरबी पुल हादसे की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साथा है। उन्होंने कहा कि मोरबी की घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ ईडी और सीबीआई एक्शन क्यों नहीं ले रही है। ममता ने कहा कि हादसे की जवाबदेही तय होनी चाहिए। मोरबी पुल हादसे को लेकर गुजरात की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने कहा, “ईडी, सीबीआई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? वे केवल आम लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं।” उन्होंने कहा, “जवाबदेही तय होनी चाहिए…मैं पीएम के बारे में कुछ नहीं बोलूंगी क्योंकि यह उनका राज्य है…मैं इस मुद्दे पर कुछ भी राजनीति नहीं करूंगीं।” गौरतलब है कि रविवार शाम हुए मोरबी पुल हादसे में कुल 135 लोग की जान चली गई। सीएम ममता ने कहा, “मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी क्योंकि लोगों की जिंदगी राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं संवेदना व्यक्त करती हूँ। कई की मौत हो चुकी है और कई अब भी लापता हैं।” बंगाल सीएम ने कहा कि मोरबी की घटना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के तहत एक न्यायिक आयोग बनाया जाना चाहिए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मिलेंगी। इस मुलाकात से पहले उन्होंने कहा, “आज मैं तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मिलूंगीं, वह मेरे राजनीतिक मित्र हैं। यह एक शिष्टाचार मुलाकात है। मैं चेन्नई जा रही हूं। जब भी दो राजनीतिक व्यक्ति मिलते हैं तो उससे जुड़ी बातें चर्चा में आ जाती हैं।” उन्होंने कहा, “हम सीएए के पूरी तरह खिलाफ हैं और हम सीएए का विरोध करते हैं। वे गुजरात चुनाव के कारण यह खेल खेल रहे हैं।”
Related Articles
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने टिकटॉक और वीचैट पर लगे प्रतिबंध को हटाया
Post Views: 455 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसके तहत टिकटॉक और वीचैट जैसे चीनी ऐपों के डाउनलोड पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही गई थी। बुधवार को जारी एक फैक्ट शीट में व्हाइट हाउस ने कहा, “राष्ट्रपति बाइडेन ने उन तीन […]
बारामुला के जंगलों में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में जवान घायल
Post Views: 378 श्रीनगर, : उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के वानसीरन तारीपोरा इलाके के ऊपरी जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। आतंकवादियों की ओर से अचानक की गई गोलीबारी मेंं सेना का एक जवान घायल हो गया है। जवान को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया […]
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पीजीआइ चंडीगढ़ में भर्ती,
Post Views: 413 चंडीगढ़। Parkash Singh Badal Admitted in PGI Chandigarh: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ( Parkash Singh Badal) को शनिवार को दोपहर 1:20 बजे करीब पीजीआइ चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) के एडवांस कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया। पीजीआइ के एडवांस कार्डियक सेंटर के हेड प्रोफेसर यशपाल शर्मा ने बताया कि उनके […]