पटना

राष्ट्रपति 20 को बिहार आयेंगे


(आज समाचार सेवा)

पटना। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने दिल्ली प्रवास के पश्चात उनके आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष समारोह शामिल होने में पटना आ रहे महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के यात्रा कार्यक्रम और इससे संबंधित तैयारियों पर चर्चा की।

श्री सिन्हा ने बताया कि श्री कोविंद दिनांक 20 अक्टूबर, 2021 को पटना पहुँचेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। वह 21 अक्टूबर, 2021 को बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष समारोह में सम्मिलित होंगे। महामहिम राष्ट्रपति महोदय के सम्मान में इस दिन माननीय अध्यक्ष, बिहार विधान सभा के सरकारी आवास 2 देशरत्न मार्ग पटना में रात्रि भोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा।

वहीं विधानसभा की विभिन्न समितियों की बैठक में स्पीकर की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई बिहार विधान सभा की नियम समिति, सामान्य प्रयोजन समिति तथा विशेषाधिकार समिति की बैठक के उपरांत महामहिम राष्ट्रपति जी के पटना आगमन और कार्यक्रम की रूप रेखा पर भी विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया।

इस बैठक में बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद एवं श्रीमती रेणु देवी, संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री सह मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल, बिहार विधान सभा श्री श्रवण कुमार, उर्जा तथा मद्य निषेध मंत्री श्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, बिहार विधान सभा के सदस्य सर्वश्री अवध बिहारी चौधरी, आलोक मेहता, विजय शंकर दुबे, अजीत शर्मा, राम रतन सिंह, ललन कुमार, राज कुमार सिंह सहित सभा सचिवालय के प्रभारी सचिव श्री अनिल कुमार जायसवाल उपस्थित थे।

महामहिम राष्ट्रपति जी की यात्रा और उनके कार्यक्रम की विस्तृत तैयारियों के लिए विधान सभा अध्यक्ष श्री सिन्हा की अध्यक्षता में दिनांक 27.9.2021 को 12:30 बजे अपराह्न में विधान सभा में एक उच्चस्तरीय बैठक भी आयोजित की गयी है।