शेखपुरा (आससे)। महान स्वतंत्रता सेनानी और बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ॰ श्री कृष्ण सिंह उर्फ श्री बाबू की 60वीं पुण्यतिथि पर उन्हें जगह-जगह श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस अवसर पर उनके पैतृक गांव बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के माउर गांव मे स्थित पुश्तैनी घर परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर उनके प्रपौत्र तथा राजद के प्रदेश महासचिव अनिल शंकर सिन्हा, शेखपुरा विधायक विजय सम्राट सहित दर्जनों लोगों के द्वारा फूल माला पहनाकर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया गया।
इसी तरह बरबीघा शहर के हटिया मोड़ स्थित श्री बाबू के आदमकद प्रतिमा पर भी फूल-माला चढ़ाया गया। जबकि एसकेआर कॉलेज बरबीघा में स्थित प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद सहित अन्य कॉलेज कर्मी मौजूद थे। उधर शेखपुरा शहर के जनाना अस्पताल परिसर स्थित श्री बाबू की प्रतिमा पर भी लोगों ने फूल माला अर्पित कर उन्हें याद किया।
पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उन्हें आजादी के बाद आधुनिक बिहार का निर्माता बताया। साथ ही छुआछूत की भावना को खत्म करने में उनके कार्यों को प्रशंसनीय बताया। वक्ताओं ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान बिहार में बहुत तेजी से विकास हुआ और अनगिनत औद्योगिक कल कारखाने लगाए गए।
मौके पर नप सभापति रौशन कुमार, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, राजद के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सिंह, सीपीआई के जिला मंत्री प्रभात कुमार पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने श्रीबाबू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।