News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

श्रीलंका के साथ भारत का ‘एयर बबल्स’ करार, 28 देशों के साथ पहले ही हो चुका है समझौता


भारत ने विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के संचालन के लिए श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौता किया है। नागर विमानन मंत्रालय ने इस आशय की जानकारी दी। इसके साथ ही भारत अफगानिस्तान, बहरीन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, मालदीव, नाइजीरिया, कतर, यूएई, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 28 देशों के साथ एयर बबल समझौता कर चुका है।

दो देशों के बीच एयर बबल समझौते के तहत दोनों देश एक-दूसरे की सीमा में कुछ पाबंदियों/शर्तों के साथ विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का संचालन कर सकते हैं। नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट किया कि भारत ने श्रीलंका के साथ एयर बबल समझौता कर लिया है। दक्षेस देशों के साथ यह छठवां और कुल 28वां समझौता है।

मंत्रालय ने कहा कि निकट भविष्य में अभी पात्र यात्री दोनों देशों के बीच यात्रा कर सकेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भारत में 23 मार्च, 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लुकिन जुलाई से चुनिंदा देशों के साथ एयर बबल समझौते के तहत उड़ानों को ऑपरेट किया जा रहा है।