Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सांसद रवि किशन ने विपक्ष पर साथा निशाना कहा- उन्हें पाकिस्तान श्रीलंका और चीन जाना चाहिए


 नई दिल्ली। मणिपुर घटना को लेकर पूरे देश में सियासी बवाल मचा हुआ है। सड़क से लेकर संसद तक हंगामा जारी है। इस बीच विपक्षी गठबंधन इंडियन इंटरनेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के घटक दलों के सांसद का एक प्रतिनिधिमंडल 29 और 30 जुलाई को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेगा। इस दौरे को लेकर गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से सांसद व अभिनेता रवि किशन ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जहां चाहें वहां जा सकते हैं, उन्हें पाकिस्तान, श्रीलंका और चीन जाना चाहिए।

सांसद रवि किशन ने मीडिया के एक सवाल पर कहा कि हर हर महादेव, जब विश्व के नेता एक निस्वार्थ भाव से 40 करोड़ की सेवा करती है तो महादेव का आशीर्वाद होता है और पूरा विश्व उनकी जय-जयकार कर रहा है। इससे पता चलता है कि हम लोग 2047 में विश्व गुरु बनने से इस देश को, नए भारत को उनके शिल्पकार को कोई रोक नहीं सकता।

राज्यसभा की कार्यवाही 31 जुलाई तक के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही 31 जुलाई को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी। बता दें कि संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। इससे पहले भी, लोकसभा और राज्यसभा की पिछले छह दिन की कार्यवाही मणिपुर वायरल वीडियो पर विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई।

सभापति और टीएमसी सांसद में तीखी बहस

उधर, राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ और टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच शुक्रवार को राज्यसभा में तीखी बहस हुई जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत विपक्षी सांसदों द्वारा दिए गए नोटिस को स्वीकार न करने के मुद्दे पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ है।

सभापति ने कहा कि वह पहले ही इस मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा के लिए सहमत हो चुके हैं और सदस्यों से उस नियम के तहत इस मुद्दे पर चर्चा करने को कहा है। इस पर डेरेक ओब्रायन अपनी बात रखने के लिए मेज थपथपाई, जिस पर सभापति नाराज हो गए। सभापति ने कहा कि आसन के प्रति सम्मान दिखाइए और मेज मत थपथपाइए। सभापति के टोकने के बावजूद डेरेक ओ ब्रायन ने अपनी बात जारी रखी। जिस पर सभापति ने कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।