नगरा(बलिया)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आयोग के रुख की तैयारी में तेजी आने से मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासनिक अमला में सरगर्मी बढ़ गयी है। पुलिस अलर्ट होकर विगत दिनों से ही अपनी काररवाई में २५ लोगों के विरुद्ध मिनी गुण्डाएक्ट और ७ पर गैंगेस्टर के तहत काररवाई की है, जिसमें हरदेला पकड़ी गांव से २५ लोग शामिल हैं। थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी ४ लोगों पर गुण्डा एक्ट के तहत काररवाई की गई है। इसी तरह से ३ हजार के विरुद्ध शांतिभंग के तहत उपजिलाधिकारी के यहां चालान रिपोर्ट भेजी गयी है। जिन ७ पर गैंगेस्टर की काररवाई हुई है, उनमें सरयां बगडौरा में हुई हत्या और सिसवार में संचालित एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से हुई लूट करने वाले आरोपी शामिल हैं। इस काररवाई से अपराधियों में खलबली मच गयी है।