पटना

सासाराम: कोरोना का टीका लगवाने के लिए लगी लंबी कतार


सासाराम (आससे)। कोरोना का टीका लगवाने के लिए हर जगह टीकाकरण केंद्र पर लोगो की लंबी कतार लगी रही और लोगो को अपनी बारी के लिय घंटो इन्तजार करना पडा।  कोरोना के बढते मामले के बाद टीका लगवाने वालो की भीड रहती थी।

रविवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगो के टीकाकरण की शुरुआत होने से भीड और बढ गयी। कई जगहो पर तो दो-दो लाइन टीका लगवाने वालो की लगी थी। सभी कोरोना का टीका लगवा खुद को सुरक्षित कर बिमारी से बचना चाहते थे।

महिला, पुरूष, युवक, युवतिया सभी टीका लगवाने काफी संख्या मे पहुचे थे व समय से पहले ही कतार मे लग गये थे। टीका लगवाने के बाद सभी खुश दिखे। प्रभारी सिवील सर्जन डा॰ केएन तिवारी ने बताया की रविवार से 18 वर्ष से उपर के लोगो को भी टीका लगाने की शुरुआत हुई।

जिले मे 60 जगहो पर टीका लगाया जा रहा है। 6 हजार से अधिक 18 से 44 वर्ष के लोगो ने अपना पंजीयन कराया है। टीका लगवाने वालो की भीड़ उमड़ पडी है। टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है जो हमे कोरोना से सुरक्षित रखेगा।