पटना

सासाराम: शहर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, नप में नहीं है मच्छर मारने की दवा


मुख्य पार्षद को दवा खरीदने की नहीं है चिंता 

सासाराम (आससे)। पूरा शहर मच्छरों का प्रकोप बढऩे से परेशान है। लोगों का इनके कारण एक जगह कुछ देर बैठना भी मुश्किल हो गया है। शाम ढ़लते ही इनका प्रकोप और बढ़ जाता है। लेकिन नगर परिषद को लोगों की इस परेशानी की कोई परवाह नहीं नप में पड़ा फागिंग मशीन शोभा की वस्तु बन कर रह गया है।

मशीन तो है लेकिन मच्छर मारने की दवा नगर परिषद में नहीं है ना ही दवा की खरीददारी मुख्य पार्षद कंचन गुप्ता करना चाहती है। वे लोगों की परेशानी दुर नहीं करना चाहती लोग परेशान है और वे दवा खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रही।

नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि मच्छर मारने की दवा नहीं है। दवा खरीदने के लिए मुख्य पार्षद को कई पत्र भेजा गया। लेकिन उन्होंने दवा खरीदने को ले कोई जवाब नहीं दिया जिससे दवा की खरीददारी नहीं हो सकी।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर मुख्य पार्षद लोगों को मच्छरों के प्रकोप के बीच जीने को मजबूर क्यों कर रही है। आमजन ने उनका क्या बिगाड़ा है। वार्ड पार्षद भी इस मुद्दे पर चुप है वो कौन सा लाभ है जिसके कारण वे मुख्य पार्षद के खिलाफ नहीं बोल पाते।