उत्तर प्रदेश वाराणसी

सिर्फ अपने लिए सोचने वाले समाजकी क्या सोचेंगे- राजभर


बलिया। जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव के नाम पर पार्टी चलाने वाले लोगों को उनकी गरिमा और इतिहास नहीं जानते। ऐसे लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव की आड़ में राजभर समाज पर जो राजनीति कर रहे हैं, ऐसे लोग सलार सैयद गाजी का समर्थन करने वाले ओवैसी से हाथ मिला रहे हैं। उक्त उद्गार प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने बुधवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से रुबरु होते हुये कहा। उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर का नाम लिये बगैर कहा कि राजभर बिरादरी के नाम पर लोग दुकान चला रहे हैं। ये लोग राजभर समाज के क्या होंगे। ऐसे लोगों को जनता लोकसभा चुनाव में नकार चुकी है। साथ ही कहा कि जो व्यक्ति केवल अपने बेटे और पत्नी के बारे में सोचता है, वह राजभर समाज के बारे क्या सोचेगा। वह तो बिरादरी के लोगों को गुमराह कर रहा है। लेकिन राजभर समाज के लोग ऐसे लोगों से सतर्क हो गए है। कैबिनेट मंत्री श्री राजभर ने कहा कि बहराइच में १६ फरवरी को महाराजा सुहेलदेव के जन्मदिवस पर भव्य स्मारक बनेगा। उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मारक सहित पर्यटन स्थल को विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे, जिसमें जनपद से ५ हजार लोग शिरकत कर राजा सुहेलदेव की भव्य मूर्ति अनावरण के साक्षी बनेंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एक हजार वर्ष पहले महाराजा सुहेलदेव ने अयोध्या पर आक्रमण करने आ रहे सैयद सलार गाजी को पराजित किया था। ऐसे महापुरुष को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश सरकार सुहेलदेव का स्मारक बनाने जा रही है। राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में बहराइच के चितौरा मैदान पर १६ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इस दौरान स्मारक सहित अन्य विकास योजनाओं पर ८० करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस दौरान नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन पर उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है। आंदोलन राजनीति से प्रेरित है। पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, प्रदीप सिंह, आलोक शुक्ला, अमिताभ उपाध्याय, दीलिप गुप्ता, पंकज सिंह, प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे।