Latest News करियर राष्ट्रीय

सीबीएसई और यूपी बोर्ड डेटशीट का इंतजार, इन राज्यों में टाइमटेबल जारी, जानें अपडेट


। Board Exam Date Sheet 2023: कोरोना महामारी के प्रसार और इसकी रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के चलते पिछले दो शैक्षणिक वर्षों के दौरान बाधित रही शिक्षा-परीक्षा की गतिविधियों के दौर के बाद वर्ष 2022-23 के लिए 2023 में आयोजित केंद्रीय बोर्डों व राज्यों के बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूरी हैं। इन बोर्डों द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम जारी किए जाने हैं। केंद्रीय बोर्ड – सीआइएससीई के अतिरिक्त राज्यों में बिहार बोर्ड, आदि ने टाइम-टेबल जारी किया है। आइए बारी-बारी से जानते हैं केंद्रीय बोर्डों व राज्यों की डेटशीट पर क्या हैं लेटेस्ट अपडेट:

CISCE ICSE, ISC डेटशीट 2023 जारी

केंद्रीय बोर्डो की बात करें सीआइएससीई ने आइसीएसई (10वीं) और आइएससी (12वीं) की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट, cisce.org पर एक्टिव लिंक ये टाइमटेबल डाउनलो कर सकते हैं।

CBSE 10th, 12th डेटशीट 2023 का इंतजार जारी

वहीं, दूसरे केंद्रीय बोर्ड की बात करें तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2022-23 के लिए सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) और सेकेंड्री (कक्षा 10) की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषयवार कार्यक्रम यानि डेटशीट अभी जारी नहीं की है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई टाइम-टेबल 2023 वर्तमान सप्ताह में जारी नहीं की जाएगी।

UPMSP हाई स्कूल, इंटरमीडिएट डेटशीट 2023 का भी है इंतजार

इसी प्रकार, राज्यों की बात करें तो सबसे बड़े बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने भी हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की 2023 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए समय-सारणी फिलहाल जारी नहीं की है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड डेटशीट 2023 दिसंबर के चौथे सप्ताह के दौरान आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर जारी की जा सकती है।

UBSE 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023 का भी है इंतजार

पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड में भी वर्ष 2023 में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) द्वारा आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए टाइमटेबल जारी नहीं किया है। छात्र-छात्राएं यूके बोर्ड की आधिकारिक वेबसइट, ubse.uk.gov.in पर नजर रखें।

BSEB मैट्रिक, इंटर डेटशीट 2023 जारी

वहीं, दूसरे बड़े बोर्ड बिहार की बात करें तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने मैट्रिक (कक्षा 10) और इंटर (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बीएसईबी डेटशीट 2023 जारी कर दी है। जिसे परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

JAC झारखण्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023

झारखण्ड एकेडेमिक काउंसिल (जेएसी) ने भी वर्ष 2022-23 के दौरान सेकेंड्री और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइमटेबल जारी नहीं किया है। ऐसे में स्टूडेंट्स जेएसी झारखण्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

MPBSE 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023 जारी

दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट फिलहाल जारी नहीं की है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी बोर्ड परीक्षा परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 20 मार्च तक करेगा। ऐसे में स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट, mpbse.nic.in पर नजर रखें।

CGBSE 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023

इसी प्रकार, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (सीजीबीएसई) ने भी हाई स्कूल (10वीं) और हायर सेकेंड्री (12वीं) की परीक्षाओं के लिए विषयवार कार्यक्रम के लिए टाइमटेबल जारी नहीं की है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट, cgbse.nic.in पर नजर रखें।