पटना

सीवान: डीएम ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण


हसनपुरा (सीवान)। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने गुरुवार को प्रखण्ड के जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अरंडा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन सेंटर में 17 लोगों का टीका दिया गया था। जिसे सुनकर नराजगी ब्यक्त की। कहा कि अगर स्थिति रहेगी तो वायल का एलॉटमेंट कम कर देगें। फिर उन्होंने स्टोर कीपर को बुलाकर आज की पूरे वायल की जानकारी ली।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने डीएम को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावे अन्य नौ पंचायतों में टीकाकरण का कार्य हो रहा है। इस लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर  टीका कम पड़ा है। उन्होंने टीका में तेजी लाने को कहा कि  आधार कार्ड और मोबाइल का मैसेज दिखाकर टीका करण स्थल जायें। वहीं अरंडा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ता को समूह में बैठे देख भड़क गये।

कहा कि क्षेत्र में जाकर लोगों को टीका के लिये प्रेरित कर वैक्सीन लेने के लिये भेजवायें। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संजीव प्रियदर्शी, डॉ अमरनाथ चौरसिया, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ माहेकयनात  सहित अन्य लोग उपस्थित थे।